एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक नन्ही बच्ची के लिए देवदूत साबित हो रहीं हैं.ट्विटर के ज़रिये सुषमा स्वराज ने एक ऐसी नवजात बच्ची की मदद का आश्वसन दिया है जिसे दिल की बीमीरी है.भोपाल में दो दिन पहले ही इस बच्ची ने दुनिया में कदम रखा है.
ट्विटर यूजर देव ने की थी बच्ची की तस्वीर अपलोड
- ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले देव ने इस नवजात बच्ची की तस्वीर अपलोड की थी.
- ट्वीट में लिखा था इस बच्ची कको जन्म से ही दिल की बीमारी है.
- उच्च तकनीकी इलाज़ भोपाल में उपलब्ध नहीं है.
- जैसे ही ये ट्वीट सुषमा स्वराज तक पहुंचा उन्होंने ट्वीट कर कहा.
- मैं परिवार से सम्पर्क करना चाहती हूँ.साथ ही उन्होंने परिवारजनों को नम्बर मांगा.
- जिसके बाद परिवार से सम्पर्क हुआ.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दिया इलाज़ का आश्वासन
- दूसरे ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा परिवार से सम्पर्क क्र लिया गया है.
- बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट हासिल कर ली गयी है.
- दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है.
- कार्डिक सर्जरी प्रमुख डॉ बलराम ऐरन ने बच्ची का जल्द से जल्द ऑपरेशन करने को कहा है.
2 day born baby boy need immediate heart surgery But whole bhopal do not have 1 doctor to do this plz help #pmoindia@narendramodi@JPNaddapic.twitter.com/CuJyUPpBvJ
— DEV (@d2dev) 25 जनवरी 2017
I want to contact the family. Pl give me their number. pic.twitter.com/INaxzoM58T@d2dev
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 26 जनवरी 2017
We contacted the family and got the medical reports through my Bhopal office. Dr.Balram Airan Head Cardiac surgery AIIMS advises /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 26 जनवरी 2017
- डॉक्टर्स ने बोला ऑपरेशन करने के लिए हम तैयार हैं.
- अब परिवार को फैसला करना है की आगे क्या करना है.
- सुषमा स्वराज द्वारा मदद का ये कोई पहला मामला नहीं है.
- ना जाने कितने लोगों की वो इससे पहले भी मदद कर चुकी हैं.
- इसी व्यवहार के कारण वो काफी लोकप्रिय हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bhopal
#heat disease
#India
#Malaysia
#man missin in malaysia
#New Born Baby
#Police
#Sushma swaraaj
#sushma swaraaj tweert
#sushma swaraaj twitter help
#sushma swaraj help
#sushma swaraj helping
#sushma swaraj helps new born baby
#भारत
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#सुषमा स्वराज
#सुषमा स्वराज ने जवाब
#सुषमा स्वराज लोकप्रिय