मुंबई एयरपोर्ट से एक संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी सलीम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है निवासी है. एटीएस का दावा है कि सलीम खान नाम का यह आतंकी लश्कर से जुड़ा है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

ये है पकड़े गए आतंकी सलीम उर्फ दानिश का परिवारिक बैकग्राउंड-

  • पकड़ा गया संदिग्ध सलीम खान पुत्र मुकीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बंदीपुर थाना हाथ गांव का रहने वाला है।
  • सलीम के पिता का नाम मुकीम खान है।

let terrorist family

  • आतंकी सलीम के 4 भाई 3 बहनें हैं।
  • सलीम चार भाइयो में सबसे बड़ा है।

let terrorist family

  • उसकी बहनों की शादी हो चुकी है।
  • आतंकी सलीम के पिता के पास कुल 6 बीघा जमीन है।

let terrorist family

  • सलीम 15 सालों से विदेश में रहता था लेकिन वो विदेश में कहाँ रहता था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
  • सलीम 5 साल से गांव नहीं आया ⁠⁠⁠⁠था।

let terrorist family

सुरक्षा एजेंसी को थी इस आतंकी की तलाश-

https://youtu.be/4jwPoffyvK0

  • सलीम खान यूपी एटीएस से वांछित था।
  • सुरक्षा एजेंसी पिछले कई माह से उसकी तलाश कर रही थीं।
  • आतंकी गतिविधियों में लिप्त लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी को गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
  • बताया जा रहा है कि सलीम संदिग्ध 15 अगस्त को लेकर रेकी कर रहा था।
  • साथ ही किसी बड़े हमले की साजिश करने की योजना बना रहा था।

let terrorist family

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें