Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

केजरीवाल के घर के बाहर महेश गिरि के साथ अनशन करने पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी!

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सियासी घमासान छिड़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी सांसद महेश गिरि के रविवार रात से ही जारी आमरण अनशन में पर हैं और अब सुब्रमण्यम स्वामी भी इसमें शामिल होने पहुंच चुके हैं। इसको देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।

महेश गिरि ने अरविन्द केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी जिसपर कोई जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल ने उन पर दोबारा आरोप लगाया और जांच की मांग की।

इसके पहले अरविन्द केजरीवाल ने महेश गिरि पर हत्या का आरोप लगाया था। एनडीएमसी के ऑफिसर एमके खान की हत्या के मामले में आरोपों से बौखलाए महेश गिरि रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।  गिरि ने कहा है कि जब तक अरविन्द केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर उनके साथ सार्वजनिक तौर पर बहस नहीं करते, वो धरने पर बैठे रहेंगे।

सुब्रमण्यम स्वामी के अनशन में शामिल होने के बाद लोगों की बढ़ती संख्या देखते हुए CRPF की तैनाती कर दी गई है। दोनों पार्टियों के समर्थकों के टकराव की स्थिति को ख़त्म करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

महेश गिरि ने अरविन्द केजरीवाल को बहस की चुनौती दी थी। ये चुनौती गिरि ने तब दी जब अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर एम के खान की हत्या का आरोप महेश गिरि पर लगाया था।

Related posts

बुरहान वानी की पहली बरसी पर हुई 21 हजार जवानों की घाटी में तैनाती!

Deepti Chaurasia
8 years ago

Is ISIS trying to set up a ‘terror shop’ in Kashmir-Chats Exposed

Anil Tiwari
8 years ago

आंदोलन जारी रहेगा, पुलिस ने रोका तो हम समस्या बन सकते हैं-GJM प्रमुख

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version