भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर तीखे हमले करने के बाद अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम हैं। बुधवार सुबह स्वामी ने इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स को लेकर एक के बाद एक कई ट्विट्स करके अरविंद सुब्रमण्यम को कठघरें में खड़ा करने का प्रयास किया। यही नहीं स्वामी ने अरविंद को मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से हटाने की मांग भी की।

  • मालूम हो कि स्वामी ने कुछ दिन पहले आरबीआई चीफ रघुराम राजन पर भी जोरदार तरीके से हमला बोला था।
  • राजन को आरबीआई गवर्नर का दूसरा पद न मिले, इसके लिए स्वामी ने पूरी तरह से किलेबंदी की थी।
  • उन्होंने रघुराम राजन पर भारतीय न होने और जानबूझकर भारतीय उद्योग धंधों को चौपट करने के आरोप लगायें थें, स्वामी ने कहा था कि राजन कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहें हैं।
  • स्वामी की तरफ से लगाये गए इन आरोपों के बाद राजन ने शनिवार को खुद ही स्पष्ट कर दिया था, कि वे दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते और समय पूरा होने पर वे शिक्षा क्षेत्र में वापस लौट जाएंगें।
  • वहीं, स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम पर हमलावार रुख अख्तियार करते हुए एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अरविंद ने आईपीआर रेग्युलेंश्स को लेकर अमेरिकी सरकार को भारत पर कारवाई करने का सुझाव दिया था।
  • स्वामी ने जीएसटी बिल को लेकर भी अरविंद पर हमला बोला, स्वामी ने कहा कि जीएसटी पर कांग्रेस के स्टैंड के पीछ कहीं न कहीं उनका ही हाथ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें