तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के दोनों गुटों के विलय की स्थिति में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम पार्टी प्रमुख होंगे, जबकि के. पलनीस्वामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें… AIADMK से शशिकला का निष्कासन जरूरी- मुनुस्वामी!

पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं पार्टी प्रमुख :

  • दोनों गुटों के विलय के बाद पन्नीरसेल्वम पार्टी प्रमुख हो सकते हैं, यह जानकारी पन्नीरसेल्वम गुट के एक नेता ने दी है।
  • नेता ने यह भी कहा कि सरकार पार्टी के वर्तमान पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता नही दिखाएगी।
  • पार्टी के और सदस्यों के लिए विधान परिषद के पुनर्जीवन की संभावना पर भी विचार कर सकती है।
  • तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री व एआईएडीएमके के संस्थापक एम.जी.रामचंद्रन ने 1986 में विधान परिषद को समाप्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में अम्मा के नाम पर बनेगा ‘ई-गांव’- सीएम!

पन्नीरसेल्वम बनेंगे उप मुख्यमंत्री :

  • नेता ने कहा कि जहां तक पार्टी मामलों का सवाल है, पन्नीरसेल्वम सबसे ऊपर और उसके बाद पलनीस्वामी का स्थान होगा।
  • वहीं, सरकार में संभवत: पन्नीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री होंगे।
  • उन्होंने कहा कि हमारे गुट के कुछ विधायकों को भी मंत्रिपरिषद में स्थान मिलेगा।
  • पन्नीरसेल्वम गुट द्वारा सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नेता ने बड़ी बात कही।
  • कहा स्थिति में सुधार किया जाएगा, सरकार और पार्टी में चीजें ठीक की जाएंगी।

यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में 140 का सबसे भयंकर सूखा, पानी की हुई भारी कमी!

विलय के करीब थे 18 अगस्त को दोनों गुट विलय :

  • 18 अगस्त को दोनों गुट विलय के करीब थे।
  • मरीना बीच पर दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक पर किसी घोषणा की उम्मीद की जा रही थी।
  • लेकिन अंतिम क्षणों में पैदा हुई जटिलताओं के कारण इसमें देर हो गई।
  • विलय की स्थिति में एआईएडीएमके को अपना चुनाव चिन्ह ‘दो पत्तियां’ वापस मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें… दो माह से प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों की सरकार नहीं ले रही सुध!

दोनों गुटों के विलय में रोड़ा मैं नही- मुनुस्वामी :

  • एआईएडीएमके नेता के.पी. मुनुस्वामी ने शनिवार को इन खबरों को खारिज किया कि वह दोनों गुटों के विलय में रोड़ा अटका रहे हैं।
  • लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी और राज्य के हित में शशिकला को पार्टी से निकाला जाना जरूरी है।
  • पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम गुट के दिग्गज नेता मुनुस्वामी ने बड़ी बात कही थी।
  • कहा कि जयललिता की करीबी रहीं शशिकला को निकाला जाना पन्नीरसेल्वम द्वारा शुरू किए गए ‘धर्म युद्ध’ की बुनियादी जरूरत है।
  • उन्होंने पूछा, मैंने इस मामले में एक कड़ा रुख अपनाया है, इसे रोड़ा कैसे कहा जा सकता है?
  • हालांकि, मुनुस्वामी ने कहा कि वह और अन्य सभी पन्नीरसेल्वम के हर फैसले का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें… दिल्ली : मुआवज़े की मांग कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने मुंडवाए बाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें