तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राम मोहन राव को सचिव पद  से हटा दिया गया है.इनकम टैक्स द्वारा पड़ी छापेमारी में 30 लाख रुपए के नए नोट, पांच किलो सोना और करीब 5 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए.

गिरिजा वैद्यनाथन होंगी नयी प्रमुख सचिव

  • राज्य सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला है.
  • नए प्रमुख सचिव की नियुक्ति जल्द होगी.
  • आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापा मारा था.
  • राम मोहन के घर उनके बेटे बेटे के ससुर के आवास पर पड़ा था छापा.

आयकर विभाग की दो टीमों ने की थी छापेमारी

  • आयकर विभाग को इस बात की सूचना एक फोन कॉल के ज़रिये मिली थी.
  • सूत्रों के अनुसार जिस दिन जय ललिता का निधन हुआ.
  • उसी दिन  पी राम मोहन राव ने अपने ‘दोस्त’ जे शेखर रेड्डी से फ़ोन पर बात की थी.
  • राव जो अंतिम संस्कार की तैयारी  में व्यस्त थे.
  • उसी समय में उन्होंने पैसा ठिकाने लगाने की बात की थी.
  • वो पैसा रेड्डी के पास मौजूद था.
  • शेखर रेड्डी के फोन को इनकम टैक्स अधिकारी जांच के दायरे में रख रहे थे.
  • इस मामले में और बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं.
  • शेखर रेड्डी की राजनीति में काफी जान पहचान है.
  • अफसर शाहों के साथ उनका उठना बैठना लगा रहता था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें