तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के 2 घंटे के बाद ही ओ पन्नीरसेल्वम ने शपथ लेकर मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया था। बता दें की पन्नीरसेल्वम अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाये जाने के लिए दिवंगत मुख्यमंत्री की सबसे करीबी सहयोगी शशिकला का समर्थन कर रहे हैं ।उनका कहना है की शशिकला को AIADMK की कमान संभालनी चाहिए। लेकिन दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

जयललिता द्वारा किसी को पार्टी का उत्तराधिकारी बनाये जाने की बात को दीपा ने नाकारा

  • तमिलनाडु के नए सीएम पन्नीरसेल्वम ने पार्टी का महासचिव बनाये जाने के लिए शशिकला का पुरज़ोर समर्थन किया है।
  • ऐसे में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
  • बता दें की दीपा दिवंगत सीएम जयललिता के भाई की बेटी हैं।
  • दीपा का कहना है की शशिकला को पार्टी की बागडोर देने से लोगों में नाराजगी आ सकती है।
  • उन्होंने ये भी कहा की शशिकला को पार्टी महासचिव बनाये जाने से लोग ज़ाहिर तौर पर इसे प्रोत्साहन नहीं देंगे।
  • राजनीति आने की बात पूछे जाने पर दीपा ने कहा की अवसर मिलता है तो राजनीति का रुख करने में कुछ गलत नहीं है।
  • बता दें की दीपा जयकुमार ने इस बात से भी इनकार किया है की दिवंगत जयललिता ने निधन से पूर्व किसी को उत्तराधिकारी बनाया है।
  • दीपा का कहना है की “मेरी बुआ उन लोगों को राजनीति से बाहर रखना पसंद करतीं।”
  • उनहोंने कहा कि शशिकला ने मेरी बुआ के पीछे से बहुत कुछ किया और उन्हें कुछ नहीं बताया।
  • दीपा ने बताया की “इस बात से बुआ नाराज थी।”
  • गौरतलब है की पार्टी की कमान शशिकला को दिए जाने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर शनिवार से ही नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:शशिकला को बनना चाहिए AIADMK का महासचिव: पन्नीरसेल्वम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें