तमिलनाडु सरकार जल्द ही कोयंबटूर में मेट्रो सेवा शुरू करने जा रही है। साथ ही राज्य सरकार चेन्नई के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को की।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में अम्मा के नाम पर बनेगा ‘ई-गांव’- सीएम!
कोयंबटूर में जल्द शुरु होगी मेट्रो सेवा :
- तमिलनाडु सरकार कोयंबटूर में मेट्रो सेवा शुरू करेगी और चेन्नई के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेगी।
- बुधवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने यह घोषणा विधानसभा में की।
- पलानीस्वामी ने विधानसभा को बताया कि कोयंबटूर में बढ़ते यातायात को देखते हुए सरकार ने वहां मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
- इसे लेकर एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु : पलानिस्वामी की किस्मत का फैसला आज!
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड तैयार करेगी रिपोर्ट :
- मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि रिपोर्ट चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा तैयार की जाएगी।
- पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने साथ ही चेन्नई में मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण को नीति स्तरीय मंजूरी दे दी है,
- जिस पर करीब 88,897 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
- उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में अलग-अलग तरीके से मन रही ‘अम्मा’ की पहली जयंती!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chennai Metro network expansion
#Chennai Metro Rail Limited
#cm k Palaniswami
#k palaniswami
#metro service cm k palaniswami
#Metro service in Coimbatore
#Tamil Nadu
#Tamil Nadu government
#tamil nadu metro
#tamil nadu metro service
#के. पलानीस्वामी
#कोयंबटूर में मेट्रो सेवा
#चेन्नई मेट्रो नेटवर्क का विस्तार
#चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड
#तमिलनाडु
#तमिलनाडु सरकार
#मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी