तमिलनाडु में बीते दिनों सीएम पद को लेकर छिड़ी घमासान का अब अंत हो चुका है, परंतु इस घमासान के बीच तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री इ पलानिस्वमी के विश्वास मत के दौरान तमिलनाडु विधानसभा में भारी हंगामा हुआ था. यहाँ तक कि स्पीकर व विपक्षी पार्टी डीएमके के नेता एमके स्टालिन की क्लामीज़ तक फट गयी थी, परंती अब इस मामले पर तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने रिपोर्ट की मांग कर दी है.

दस्तावेज़ व वीडियोग्राफी पूरे होने के दिए संकेत :

  • तमिलनाडु की विधानसभा में बीते दिनों मुख्यमंत्री इ पलानिस्वामी को अपना विशवास मत साबित करना था.
  • जिसके तहत AIADMK पार्टी के सभी विधायक यहाँ अपना समर्थन देने पहुंचे थे.
  • परंतु कई मुद्दों पर मतभेद के चलते विधानसभा में भारी हंगामा हो गया.
  • जिसके बाद यहाँ मौजूद कई दिगाजों के धक्कामुक्की में कपडे तक फट गए.
  • जिसके बाद इस हंगामे को देखते हुए सभा को स्थगित कर दिया गया था.
  • दोबारा सभा शुरू करने के साथ ही पहले तो काफी हंगामा हुआ,
  • परंतु बाद में इसी माहौल में पलानिस्वामी के विशवास मत की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी.
  • बता दें कि वे करीब 123 विधायकों के समर्थन के साथ जीत गए थे, जिसके बाद उन्हें सीएम पद सौंप दिया गया.
  • परंतु अब तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव द्वारा इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गयी है.
  • साथ ही आदेश दिए गए हैं कि इस रिपोर्ट में दस्तावेज़ पूरे होने साथ ही वीडियोग्राफी भी पूरी होनी अनिवार्य है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें