[nextpage title=”tamilnadu bus race” ]
आपने कई बार लोगों को शौक के कारण बाइक और कार से लोगों को रेस लगाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी बस को रेस लगाते देखा है, वो भी सवारियों से भरी हुई…?? शायद नहीं देखा होगा। तमिलनाडु के कोयंबटूर सवारियों से भरी हुई दो बसों के रेस एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
दिल दहला देने वाला बस रेस का वीडियो हुआ वायरल :
[/nextpage]
[nextpage title=”tamilnadu bus race” ]
- सड़क के बीचो-बीच बस की रेस…सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह वाकया बिलकुल सही है।
- तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो बसों के बीच सवारी उठाने को लेकर ऐसी रेस लगी कि उन्हें,
- न तो अपने यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रहा और न ही आने जाने वाली दूसरी गाड़ियों का।
- रफ्तार के नशे में दोनों ड्राइवर इतने चूर कि उस मंजर का वीडियो देखकर ही होश उड़ जायेंगे।
सस्पेंड हुआ दोनों बस चालकों का लाइसेंस :
- पहले सवारी उठाने की होड़ में बस के अंदर और सड़क बाहर लोगों की जान जोखिम में डालकर बीच सड़क में ऐसी रेस लगती है।
- वीडियो सामने आने के बाद दोनों बस चालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।
- इस मंजर को देखने के बाद प्रशासन ने चेतावनी दी है
- कहा कि अब ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bus filled with passenger
#Driver License Suspend
#People's lives at risk
#Race in two buses on Coimbatore road
#tamilnadu bus race
#tamilnadu bus race video
#Tamilnadu Coimbatore Bus Video
#Video viral
#कोयंबटूर की सड़क पर लगा दो बसों में रेस
#तमिलनाडु कोयंबटूर बस वीडियो
#बस चालकों का लाइसेंस सस्पेंड
#यात्री से भरी बस
#लोगों की जान जोखिम में
#वीडियो वायरल