तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों घमासान मची हुई है. एक मुख्यमंत्री के पद के लिए दो दावेदार होने के चलते एक असमंजस की स्थिति बन गयी है. जहाँ एक ओर शशिकला इस पद को पाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी है. वहीँ पनीरसेल्वम पद छोड़ने के बाद एक बार फिर पद पाना चाहते हैं. इसी बीच शशिकला की मुश्किल और बढ़ गयी है. जिसके तहत अब आय से अधिक मामले में फंसी शशिकला के लिए कल का दिन बहुत महत्पूर्ण है, बता दें कि कल कोर्ट द्वारा इस मामले पर सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाया जाना है.

जयललिता पर नहीं आयेगा फैसला :

  • तमिलनाडु में जोरदार सियासी संकट के बीच मंगलवार का दिन शशिकला के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
  • शशिकला व तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुना सकता है।
  • बता दें कि जयललिता का निधन हो चुका है, लिहाजा कोर्ट उन पर फैसला नहीं सुनाएगा।
  • वहीँ शशिकला के राजनीतिक भविष्य का फैसला मंगलवार सुबह 10:30 बजे होगा।
  • जस्टिस पीसी घोष व जस्टिस अमिताव राय की बेंच फैसला सुनाएगी।
  • आपको बता दें कि दोनों जज अलग-अलग फैसला सुनाएंगे।
  • गौरतलब है कि अगर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के बरी करने के फैसले को बरकरार रखता है,
  • तो शशिकला के मुख्यमंत्री बनने की राह में कोई नई मुश्किल नहीं खड़ी होगी,
  • परंतु अगर सुप्रीम कोर्ट शशिकला को दोषी करार देता है,
  • तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी साथ ही जेल भी जा सकती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें