अमेरिका में पिछले 6 महीने से नजरंबद भारतीय परमाणु वैज्ञानिक तरुण भारद्वाज के वृद्ध माता-पिता के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। माता-पिता लगातार कह रहे हैं कि उनके बेटे के साथ सात संमदर पार अमेरिका के टेक्सास में बहुत अत्याचार हो रहा है, उसे पागल बनाने की गहरी साजिश चल रही है। वह आय दिन केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उनके बेटे को भारत लाने में मदद करे।
यह भी पढ़ें… भारतीय वैज्ञानिक अमेरिका में नजरबंद, 6 महीने से सुषमा से लगा रहे गुहार!
थम नहीं रहे वृद्ध माता-पिता के आंसू :
- वैज्ञानिक तरुण की मां गिरजेश शर्मा और पिता राम किशन शर्मा ने कहा कि उनके बेटे साथ बहुत अत्याचार हो रहा है।
- आगे कहा उसे पिछले 6 महीने से नजरबंद किया गया है।
- वृद्ध माता-पिता ने कहा कि बेटे का करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है।
- उन्होंने कहा कि घर को नीलाम कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें… अॉडियो : कृपया मेरे बेटे को लौटा दो, वैज्ञानिक तरुण की मां लगा रहीं गुहार!
बेटे को भारत लाने में मदद करे सरकार :
- बेटे की बेबस हालात पर वृद्ध माता-पिता के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि अगर मेंरे बेटे से कोई गलती हुई है तो हम अपने बेटे की ओर से क्षमा मांगते हैं।
- बूढ़े माता-पिता लगातार केंद्र सरकार से इस संबंध में गुहार लगा रहे हैं।
- उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि कृपया मेरे बेटे पर दया दिखाइए।
- कहा कि मेरे बेटे को अमेरिका से भारत में लाने के लिए मदद करें।
- वृद्ध माता-पिता अपने बुढ़ापे के सहारे, अपने बेटे को सही सलामत घर लाने के लिए, हर दिन इस उम्मीद से गुहार लगा रहे हैं कि शायद किसी रोज केंद्र सरकार उनकी पीड़ा सुन ले और बेटे से मिलवाने में मदद करे।
टैक्सास यूनिवर्सिटी में परमाणु वैज्ञानिक हैं तरुण :
- तरुण 2010 से अमेरिका की टैक्सास यूनिवर्सिटी में परमाणु वैज्ञानिक हैं।
- वह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के शिकारपुर के रहने वाले हैं।
- तरुण की मां और भाई के मुताबिक उन्हें पेंटागन के एक गोपनीय प्रोजेक्ट का प्रमुख बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
- परिजन ने कहा कि नस्लवादी मानसिकता और व्यावसायिक कटुभावना रखने वाले कुछ सहयोगियों ने उसे परेशान करना शुरु कर दिया।
- माता-पिता ने कहा कि पिछले 6 महीने नजरबंद कर पागल बनाने के लिए गहरी साजिश चल रही है।
यह भी पढ़ें… मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका में CMS छात्र का चयन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#buland sahar
#Central Government
#Detainee in America
#Family
#foreign minister sushma swaraj
#old parrents appeal central government
#tarun bharadwaj
#tarun bharadwaj detained in us
#tarun bharadwaj detainee
#Twitter
#up buland sahar
#अमेरिका में नजरबंद
#केंद्र सरकार
#ट्विटर
#तरुण भारद्वाज
#परिजन
#बुलंद शहर
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज