इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मौलवी द्वारा साधु को शराब पिलाते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसने हर किसी के होश उदा कर रख दिए थे, लेकिन इसका सच जब सामने आया तो लोग दांग रह गए. बता दीं कि इस तस्वीर का’ वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं था. वहीँ इसी के साथ राहुल गांधी को लेकर भी एक तस्वीर वायरल हुई थी. (tasleema nasreen)

जाने इस तस्वीर की सच्चाई (tasleema nasreen):

  • आपको बता दें कि बांग्लादेशी लेखक तस्लीमा नसरीन (tasleema nasreen) भी फर्जी तस्वीरों के जाल से नहीं बच सकी थी.
  • ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर दी जिसमें एक भगवा धारी साधु को एक मुस्लिम व्यक्ति शराब देते दिखाई दे रहा है.
  • हालांकि, तस्लीमा ने इस फोटो को शेयर तो किया है लेकिन, कोई कैप्शन नहीं दिया है.
  • वहीँ फोटोशॉप द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में पानी की ग्लास की जगह शराब की बोतल लगा दिया गया है.


 

  • ये काम इतनी बारीकी से किया गया है, जिसे देखने पर दिखाई देगा कि गिलास में शराब नहीं बल्कि पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.
  • इसके बाद से ऐसी तस्वीर को लेकर तस्लीमा को खुब ट्रोल किया.
  • बता दें कि इसके बाद कुछ लोगों ने असली तस्वीर शेयर करके तस्लीमा को सच्चाई बताई.
  • यूजर ने लिखा यह तस्वीर ‘हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक है, लेकिन आप अपनी तुच्छ मानसिकता की वजह से हिंदू साधुओं और मुसलमानों पर कीचड़ उछाल रही हैं.

राहुल गांधी की तस्वीर हुई वायरल:

  • आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामाकंन भरते वक्त की एक तस्वीर सामने आई थी.
  • राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरते समय खिंची गई थी.


 

  • इस तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैठे दिखाई दे रहे हैं.
  • लेकिन सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इस तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे एक तस्वीर टंगी हुई है.
  • जिसमें मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब नजर आ रहा है.
  • वहीँ जब इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए थे.
  • बता दें कि इस तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की तस्वीर टंगी हुई नजर आ रही है.
  • लेकिन इसे एडिट करके ऐसा बनाया गया है.

बूझों तो जानें: 4 लड़कियों की इस तस्वीर में छिपा है ‘भयंकर नजारा’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें