राजद सुप्रीमो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की आज शादी है. शुभ मुहूर्त रात के 11 बजे से लेकर सुबह तीन बजे तक है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में देश के बड़े सियासतदानों के पहुंचने की उम्मीद है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी आज पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है. शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारियां जमकर चल रही हैं. लालू के घर शुक्रवार को तेजप्रताप की हल्दी कलश की रस्म पूरी की गई.

शाम 7 बजे निकलेगी तेज प्रताप की बारात:

शाम सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बारात प्रस्थान करेगी. विवाह चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर संपन्न होगा. इस शादी में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता आज पटना पहुंचेंगे.

लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ मेहमानों का स्वागत करेंगे. इस शादी में विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं.

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी में शामिल होने के लिए वीवीआईपी मेहमानों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

एनसीपी नेता प्रफुल पटेल पटना पहुंच चुके हैं. उनके साथ तारिक अनवर भी मौजूद हैं.

इससे पहले कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह और रमई राम भी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे.

इससे पहले कल स्वामी रामदेव सहित रामजेठमलानी और कांग्रेस के कई नेता लालू प्रसाद से मिलने और तेजप्रताप को आशीर्वाद देने पहुंचे.

लालू प्रसाद की सभी बेटी और दामाद भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.

शादी से पहले ख़ास पोस्टर में इस अंदाज में नजर आये तेज प्रताप:  

पटना में राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी समर्थकों ने बैनर लगाया है.राजद के किसी उत्साही कार्यकर्ता ने यह पोस्टर लगवाए हैं.

इस  पोस्टर में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की जोड़ी भगवान शिव-पार्वती के रूप में दिख रही है.

पोस्टर में तेज प्रताप और ऐश्वर्या के अलावा राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी के साथ मीसा भारती की भी तस्वीर है.

बुरी नजर से बचाने के लिए टांगे नींबू मिर्ची:

तेजप्रताप यादव की शादी के अवसर पर घर को फूलों से सजाया गया है. सजावट के बीच नींबू-मिर्च भी लगाए गए हैं.

10 सर्कुलर स्थित सरकारी आवास को फूलों से सजाया-संवारा जा रहा है.

खास बात यह है कि फूलों के साथ जगह-जगह नींबू-मिर्च भी लगाए गए हैं.

हालांकि इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

खाने में होंगे ये पकवान:

भोज के लिए गुलाब जामुन, बूंदी मलाई, इमरती, कड़ाही पनीर, वेज कोफ्ता, परवल और दम आलू, कश्मीरी दाल, वेज बिरयानी, मीठा दही वड़ा, नान, मिस्सी रोटी, पंजाबी कुल्चा, पंजाबी छोलेे, दाल मक्‍खनी, पुरी, पुलाव और लिट्टी चोखा बनाया जा रहा है.

शादी में पहुंचेंगे ये ख़ास मेहमान:

-यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

-नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला

-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

-समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

-एनसीपी प्रमुख शरद पवार

-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद

-राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा

-बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल

-JMM कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन

-JVM अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

-केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

-BJP सांसद शत्रुघ्न सिंहा

-कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल

PM मोदी ने किया मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन, यह है आज का कार्यक्रम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें