उत्तर प्रदेश में जब से नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यभार संभाला है तब से जैसे सुशासन की एक लहर जनता को दिखाई पड़ रही है. जिसके बाद से जनता के मन में उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है. जिसके तहत उन्हें उम्मीद है कि अब कुछ बदलाव आयेगा.

इसी क्रम में सीएम योगी अपनी सरकार व सरकारी कर्मचारियों पर नकेल कसते नज़र आ रहे हैं. वहीँ दूसरी ओर नयी सरकार के गठन के साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व मनचलों की हरकते रोकने हेतु एक एंटी-रोमियों दल का गठन किया गया है. यह दल जगह-जगह जाकर छापेमारी कर रहा है और इन अराजक तत्वों को पकड़ उन्हें सज़ा दे रहा है. इसी तर्ज पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम योगी को एक चुनैती दे डाली है. जिसके तहत उन्होंने उत्तर प्रदेश में शराब बंद करने के लिए एक एंटी-दारु दल के गठन की बात कही है.

 यदि योगी धर्म के सच्चे पुजारी हैं तो प्रदेश में शराब बंद ज़रूर होगी :

  • बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम योगी को एक चुनौती दी है.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा है कि बिहार की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होनी चाहिए.
  • ऐसा इसलिए क्योकि शराब सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है और नकली शराब से कई लोगों की आये दिन मौत होती है.
  • तेजस्वी ने कहा कि इसी कारण यदि योगी सच्चे धर्म के अनुयायी हैं तो वे इस कदम को प[रदेश में ज़रूर उठाएंगे.
  • यही नहीं बिहार की ही तरह अब उत्तर प्रदेश भी शराब मुक्त होगा.
  • इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक एंटी-दारु दल के गठन का सुझाव दिया है.
  • आपको बता दें कि बिहार में गत वर्ष पांच अप्रैल को बिहार पूरी तरह से नशा मुक्त करा दिया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें