नोट बंदी लागू होने के बाद आतंकियों के पास हथियारों की खरीद फ़रोख करने के लिए पैसे नहीं मौजूद हैं बौखलाए आतंकी अब क्या करेंगे ये बहुत महत्वपूर्ण है.भारत में बड़े आतंकी हमला हो सकता है.

भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक

  • अगर गौर किया जाये तो बीते कुछ दिनों में घाटी में शान्ति बनी हुई है.
  • आतंकी संगठनों के पास पत्थर मारने वालों को देने के लिए पैसे नहीं है.
  • जिससे घाटी में शांतिप्रिय माहौल कायम है.
  •  बौखलाकर अब बड़ा आतंकी हमला करने की सोच रहा है पाकिस्तान .

प्रधानमंत्री मोदी आतंकियों के निशाने पर

  • खुफिया सूत्रों के मुताबिक़ गणतन्त्र दिवस पर  बड़ा आतंकी हमला  हो सकता हैं.
  • इसी मुद्दे पर इस चौदह दिसम्बर को एक बैठक की गई.
  • सभी सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में हुई थी ये बैठक.
  • इस बैठक में इस स्थिति से निपटने के लिए हर पहलू पर बात की गयी.
  • खुफिया जानकारी में आतंकियों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं.
  • आतंकी आईईडी यानि इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को चालित रूप में नहीं ला रहे.
  • अलग अलग हिस्सों में होगा ये डिवाइस.
  • प्राइम कोड  को सँभालने की जानकारी किसी और आतंकी की  होगी.

आईबी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, सीआरपीएफ, एनएसजी, एसपीजी

  • इन बड़े सुरक्षा अधिकारियों के अलावा एसएसएफ, दिल्ली पुलिस, आर्मी सिग्नल्स, आर्मी पैरा ब्रिगेड और आईटीबीपी.
  • अधिकारी मौजूद थे प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी सुरक्षा दी जाएगी.
  • दिल्ली और अन्य राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगें.
  • गृह  मंत्रालय को भी इन सब की सूचना दे दी गई है
  • ITBP के प्रशिक्षित स्क्वाड डॉग्स इस मौके पर तैनात किये जाएंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें