पाकिस्तान की सेना द्वारा आतंकियों के साथ मिलकर LOC समेत बॉर्डर के अन्य हिस्सों में गोलीबारी और घुसपैठ जारी है। शुक्रवार शाम को कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच घुसपैठ के दौरान मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में 1 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर:

  • जम्मू-कश्मीर के मच्छिल सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच घुसपैठ के दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
  • वहीँ सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों में से एक को मार गिराया है।
  • इतना ही नहीं घुसपैठ के दौरान पाक सेना द्वारा आतंकियों को कवर फायर दिया जा रहा था।
  • आतंकियों ने भारतीय सेना के शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर दिया है।
  • हालाँकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि, आतंकियों ने शहीद जवान का सिर काट लिया है।
  • लेकिन, सेना द्वारा ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गयी है, हालाँकि, सेना ने ये कहा है कि, बर्बरता का बदला लेंगे।

पीएम, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और एनएसए को दी गयी जानकारी:

  • गौरतलब है कि, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
  • वहीँ रात साढ़े ग्यारह बजे DGMO ने पीएम, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और एनएसए को इसकी जानकारी दी।
  • इसके अलावा पाक की ओर से जारी गोलीबारी में भारत के अब तक 4 जवान शहीद हो गए हैं।

खाली कराये जा रहे हैं गांव:

  • पाक द्वारा भारी गोलीबारी के चलते सेना बॉर्डर से सटे सभी गांवो को खाली करा उन्हें सुरक्षित पहुंचा रही है।
  • पाक रेंजर्स भारतीय चौकियों के साथ गांवो को भी निशाना बना रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें