हाल ही में हुए उरी हमले के बाद सीमा पर सख्ती बड़ा दी गयी है। इस दौरान कई सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे है। वहीं आज सुबह  एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा से सटे बांदीपोरा के गुरेज में गोलियों की आवाजें सुनी गई हैं।

घुसपैठियों के होने की है खबर :

  • बताया जा रहा है कि इस इलाके मेंकुछ घुसपैठियों के होने की खबर है जिन्होंने ये गोलियां चलाई हैं।
  • आपको बता दें कि देर रात सुरक्षाबलों ने यहाँ तलाशी अभियान चलाया था।
  • इस अभियान के बाद आज सुबह गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं हैं।
  • जांचकर्ताओं के अनुसार ये गोलियां तब चलाई जब सुरक्षाबलों ने गुरेज के गांव बगतोर को अपने घेरे में लिया था।
  • आपको बता दें कि बांदीपोरा का गुरेज सीमा से बिलकुल सटा हुआ है।
  • यहाँ आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
  • उरी हमले के बाद जहाँ एक ओर सेना ने पाकिस्तान से सटे सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल पर गश्ती बढ़ा दी है।
  • वहीं दूसरी ओर उरी क्षेत्र के पास बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं।
  • बता दें कि उरी हमले को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था।
  • लेकिन पाकिस्तान अपनी हठधर्मिता से बाज़ नहीं आ रहा है।
  • वह दोषियों को पकड़ने के बजाए इस हमले के लिए आतंकी बुरहान वाली की मौत को जिम्मेदार करार दे रहा है।
  • ऐसे में साफ़ है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में बड़ी कड़वाहट कम नही हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : सिन्धु की संधि को लेकर पीएम मोदी ने बुलायी बैठक !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें