बीएसफ जवान तेज़ बहादुर की पत्नी ने दिल्ली हाई कोर्ट को तेज़ बहादुर की खैरियत के बारे में तलब किया.कोर्ट द्वारा तेज बहादुर की पत्नी को जवान से मिलने की इजाजत दी गयी थी.पत्नी ने तेज़ बहादुर से मुलाकात की खैरियत जानी जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट को पूरी जानकारी देकर संतुष्टि की.

कोर्ट द्वारा दी गयी थी मिलने की इजाज़त

  • इससे पहले कोर्ट में जवान तेज़ बहादुर को लेकर सुनवाई हुई थी.
  • कोर्ट द्वारा  बीएसफ जवान तेज बहादुर की पत्नी हफ्ते के अंत तक
  • तेज बहादुर से जम्मू कश्मीर के साम्बा सेक्टर में मुलाक़ात करने की इजाजत मिली थी.
  • इस केस की अगली सुनवाई 15 फरवरी रखी गयी थी.
  • पिछले दिनों सामने आये तेज बहादुर यादव के विडियो ने
  • सैन्य अधिकारियों के बीच हडकम्प ला दिया था

तेज़ बहादुर को सेवानिवृत्त होने के लिए बोला गया

  • तेज़ बहादुर की पत्नी ने हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर.
  • उनके पति को कैद कर उत्पीड़न के बारे में बताया था .
  • तेज़ बहादुर ने31 जनवरी को आने को कहा था .
  • साथ ही उनसे सेवानिवृत होने के लिए कहा गया था.
  • अधिकारियों द्वारा रिटायरमेंट के लिए कहने के एक घंटे बाद ये
  • आदेश वापस ले लिया गया.साथ ही उन्हें कैद कर लिया गया.
  • हालाँकि अधिकारियों ने इसपर प्रकाश डालते हुए कहा कि
  • तेज़ बहादुर को कैद नहीं किया गया है बल्कि
  • अनुशासात्म्क कार्यवाही की गयी है.
  • पत्नी तेज़ बहादुर से मिलकर संतुष्ट हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें