मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गत 21 फरवरी को हुए महानगरपालिका के चुनावों के गत 23 फरवरी को नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसके बाद अब हर क्षेत्र के महापौर की एक-एक कर घोषणा हो रही है. बता दें कि बीते दिनों शिवसेना द्वारा मुंबई की महानगरपालिका बीएमसी के महापौर पद के लिए विश्वनाथ महाड़ेश्वर के नाम का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके बाद अब शिवसेना द्वारा थाणे क्षेत्र के लिए महापौर के पद की घोषणा कर दी गयी है.
बीजेपी ने दिए शिवसेना को समर्थन के संकेत :
- हाल ही में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में महानगरपालिका के चुनाव हुए हैं.
- जिसके तहत अब एक-एक कर हर क्षेत्र के महापौर के की घोषणा हो रही है.
- बता दें कि हाल ही में शिवसेना द्वारा मुंबई की महानगरपालिका बीएमसी के महापौर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गयी थी.
- जिसके तहत शिवसेना के विश्वनाथ महाड़ेश्वर का नाम आगे आया था.
- जिसपर बीजेपी द्वारा समर्थन के संकेत दिए गए थे और साथ ही कहा गया था कि पारदर्शिता से समझौता नहीं होगा.
- जिसके बाद अब शिवसेना द्वारा थाणे क्षेत्र के महापौर पद के लिए मीनाक्षी शिंदे को चुना गया है.
- बता दें कि मीनाक्षी का नाम बिना किसी अवरोध के सामने आया है.
- जिसके बाद अब माना जा रहा है कि मीनाक्षी इस पद को जल्द संभाल सकती हैं.