विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में भारत के तीन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को जगह बनाने में सफलता मिली है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2018 में आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी बेंगलुरु ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
भारतीय इंस्टीट्यूट्स विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में शामिल-
- ब्रिटेन में हुए सर्वे में तीन भारतीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को विश्व के टॉप 200 यूनिवर्सिटी में जगह बनाने में सफलता हासिल हुई है।
- इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस बेंगलुरु शामिल है।
- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में आईआईटी दिल्ली को 172वां स्थान मिला है।
- जबकि आईआईटी मुंबई को 179वां स्थान मिला है।
- आईआईएससी बेंगलुरु को 190वां स्थान हासिल हुआ है।
- बता दें कि विश्व की 959 टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत की 20 इंस्टीट्यूट शामिल है।
- खास बात यह है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय इंस्टीट्यूट्स की संख्या बढ़ी है।
- पिछले साल यह संख्या 14 थी।
- अगर पिछले साल की संख्या देखे तो इस साल भारत का इस सर्वे में प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है।
- मालूम हो कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रोजगार, रिसर्च और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंस्टीट्यूट्स का प्रदर्शन देखकर दी जाती है।