जम्मू कश्मीर के कुलगाम में  लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन बड़े आतंकी भारतीय सुरक्षा बालों द्वारा मुतभेड में मार गिराए गए. है.यह मुतभेड कुलगाम के अरावारी इलाके में चल रही थी.अनंत नाग में लम्बे समय से चल रहे इस मुतभेड में राहील अमीन,माजिद ज़रगार और वसीम मारे गए.

 अबू दुजान के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

  • सूत्रों के अनुसार कश्मीर के कुलगाम में कुछ  आतंकियों के छुपे जाने की खबर थी.
  • जिसके बाद आतंकियों को ढूँढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा था.
  • इन आतंकियों में सबसे टॉप का आतंकी अबू दुजान है जिसे अभी भी पकड़ा नहीं जा सका है.
  • कुछ समय पहले  एक ऑडियो टेप जारी हुआ थ जिसमे अबू दुजान  का नाम सामने आया था.
  • अबू दुजान भारतीय सुरक्षा पर एक बड़ा खतरा है जिसका खात्मा करना बेहद ज़रूरी है.
  • माना  जा रहा है अबू दुजान के तालुक्कात बुरहान वाणी और हाफ़िज़ स्येद से थे.
  •  तीन आतंकियों का मारा जाना भारतीय सेना के लिए बड़ी सफलता है.

अबू दुजान का जिंदा पकड़ा गया तो मिल सकते हैं अहम सुराग

  • भारतीय सुरक्षाबलों की मानें तो अगर अबू जुदान को ज़िंदा पकडे तो
  • काफी जानकारियाँ और आतंकियों को लेकर अहम खुलासे हो सकते हैं.
  • अनंतनाग के एसएसपी ने बताया अबू दुजान के खिलाफ सर्च ऑपरेशन काफी दिनों से चल रहा था.
  • इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने अबू कासिम को मार गिराया था.
  • जिसके बाद अबू दुजान लक्षर का टॉप आतंकी बन गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें