[nextpage title=”Tiger Swipes at Monkey only to play with the primate” ]

बाघ को एक शक्तिशाली मांसाहारी जीव के रूप में जाना जाता है जो भूख लगने पर जंगल के किसी भी जानवर का शिकार करने से नहीं जरा भी नहीं कतराता, लेकिन इस वीडियो में बाघ का हैरान कर देने वाला रूप सामने आया है। राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में बनाये गए इस वीडियो में बाघ एक बंदर को पहले तो झाड़ियों से बाहर निकालता है, फिर उसे गाड़ी के चारों तरफ तरफ दौड़ाना शुरू देता है।

वीडियो देखें अगले पेज पर:

[/nextpage]

[nextpage title=Tiger Swipes at Monkey only to play with the primate 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=rxx8AaoUlYY

वीडियो में एक बाघ बंदर का पीछा करते हुए और उसके साथ अपने पंजे से खेलता हुए नजर आ रहा है। इस दौरान बंदर बाघ से डरने के बजाय उसकी हरकतों का जवाब दे रहा है। वीडियो में दोनों मौक़ा पाकर एक दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं। जंगल में गाड़ी के चारों तरफ दोनों काफी देर तक ऐसे ही खेलते रहे।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें