संसद के लोकसभा सदन में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 में संशोधन करने वाला एक निजी विधेयक पेश किया गया है।

पूनम महाजन ने पेश किया बिल:

  • लोकसभा में भाजपा की सदस्य पूनम महाजन ने निचले सदन में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिको के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 में संशोधन करने का निजी विधेयक पेश किया है।
  • इस मौके पर पूनम ने कहा कि, वर्तमान में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 एकमात्र कानून है, जो वरिष्ठ नागरिकों के हितों का ध्यान रखता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, इस विधेयक से न केवल वरिष्ठ लोगों को भरण पोषण प्रदान करने के लिए केन्द्रित किया जाएगा बल्कि उनके जीवन को गुणवत्ताप्रद, उत्पादक एवं सम्मानजनक बनाना सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इसके तहत यह निजी विधेयक पेश किया गया है।
  • इस विधेयक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।
  • जैसे की यात्रा, गैस, टेलीफोन कनेक्शन तथा विश्राम एवं मनोरंजन सुविधाओं में लगने वाले शुल्क आदि में मिलने वाली रियायतें शामिल हैं।
  • इस के अतिरिक्त केंद्रीय एवं राज्य सरकार की सहायता योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र जारी किया जायेगा।
  • इस विधेयक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई अन्य सुविधाएँ भी हैं!
  • इसके जरिये वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सेवाओं की मांग की गयी है।
  • विधेयक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नागरिक कल्याण निधि के गठन की भी मांग की गयी है।
  • इस विधेयक के पारित होने से केंद्र सरकार के बजट पर करीब एक सौ करोड़ रूपये का व्यय आएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें