[nextpage title=”उत्तराखंड ” ]

देश के पांच राज्यों में विधानसभाओं के लिए बीते दिनों चुनाव हुए हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड. पंजाब, गोवा व मणिपुर में चुनाव हुए हैं. उत्तर प्रदेश समेत पाँच राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के साथ ही जीत-हार को लेकर दावे और तेज हो गए. 9 मार्च को उत्तरप्रदेश की आलापुर की एक सीट व उत्तराखंड की कर्णप्रयाग की सीट पर मतदान होने के कारण चुनाव आयोग द्वारा सभी एग्जिट पोल पर शाम 5:30 बजे तक पाबंदी लगा दी गई थी. जिसके बाद अब आलापुर व कर्णप्रयाग में मतदान संपन्न हो चुका है.

uttarpradesh.org लेकर आया है अब तक का सबसे सटीक चुनावी विश्लेषण करने के लिए जाना-माना ‘टुडेज चाणक्य’ का ओपिनियन पोल.

उत्तराखंड का एग्जिट पोल:

[/nextpage]

[nextpage title=”उत्तराखंड ” ]

  • उत्तराखंड की विधानसभा की 70 में से 69 सीटों के लिएमतदान गत 15 फरवरी को हो चुका है.
  • बता दें कि उत्तरप्रदेश की कर्णप्रयाग की एक सीट के लिए आज मतदान कराया गया था.
  • बीजेपी : 43% (+/-3%)-53 सीटें (+/-7)
  • कांग्रेस: 34%(+/-3%)-15 सीटें (+/- 7)
  • अन्य : 2%(+/-2)-2 सीटें (+/-2)
Party Vote 2012 Seat 2012 Vote 2017(Forecast) Seats 2017 (Forecast)
BJP 33.1% 31 43% ± 3% 53 ± 7 (Plus / Minus 7) Seats
Congress 33.8% 32 34% ± 3% 15 ± 7 (Plus / Minus 7) Seat
Others 33.1% 7 23% ± 3% 2 ± 2 (Plus / Minus 2) Seats
Community  BJP Congress Others
Brahmin 47% 32% 17%
Rajput 48% 34% 15%
Muslim 9% 59% 23%
SC 43% 24% 27%
OBC 48% 19% 28%
  • इन एग्जिट पोल के साथ ही उत्तराखंड में बीजेपी क४ए लिए यह एक अच्छी खबर साबित होती नज़र आ रही है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें