सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) पर नहर निर्माण कार्य जारी रखने के  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया  है । गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच चल रहे जल बंटवारे के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है । SC के इस फैसले का विरोध करते हुए  पंजाब  कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है । अमरिंदर सिंह का समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष  को दे दिया है । अमरिंदर सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ बताया है।

‘पॉलिटिकल ड्रामा’ कर रहे अमरिंदर सिंह :प्रकाश सिंह बादल

  • एसवाईएल पर नहर निर्माण कार्य जारी रखने के SC के फैसले ने पंजाब राजनीति में भूचाल ला दिया है
  • SC ने इस फैसले का जहाँ हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया है
  • वहीँ इससे नाराज़ होकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है ।
  • कैप्टन का समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस के विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है
  • अमरिंदर सिंह के इस्तीफा दिए जाने को पंजाब CM  प्रकाश सिंह बादल  ने ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ बताया है।
  • गौरतलब है कि SC के फैसले से पहले कल  बादल ने शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी ।
  • जिसमे बादल ने कहा था कि ” पंजाब का पानी अगर हरियाणा या किसी और दूसरे राज्य को दिया जाता है,
  • तो वह पानी उनकी लाशों के ऊपर से बह कर जाएगा।”
  • उन्होंने ये भी कहा था “वह अपने खून का एक-एक कतरा बहा देंगे,
  • लेकिन पंजाब का पानी किसी भी राज्य को नहीं देने देंगे।”
  • बादल ने कहा था “SC का फैसला पंजाब के पक्ष में नही आया तो इस फैसले को सरकार किसी भी हालत में नहीं मानेगी।”
  • SC के फैसले के बाद पंजाब विधानसभा का एक आपातकालीन सत्र बुलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें