Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

त्रिनेत्र’ के सहारे घने कोहरे को चीरती हुई निकलेगी प्रभु की रेल

indian railway

कोहरे के कहर से रद्द होने वाली ट्रेनों और देर होने वाली ट्रेनों की वजह से उत्तर भारत में करोड़ों यात्री प्रभावित होते हैं और इसके वजह से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। रेलवे ने रडार आधारित इंफ्रा-रेड और हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों के इनपुट से लैस त्रिनेत्र सिस्टम का घने कोहरे में इसी साल जनवरी में सफल परीक्षण किया था। और अब भारतीय रेल कोहरे के बीच भी बिना देरी के यात्रियों को सफर कराने में कामयाब हो सकेगी।

पहली बार ये परीक्षण लखनऊ और नई दिल्ली रेलमार्ग पर 8 जनवरी 2016 को लखनऊ मेल में किया गया था, और ये परीक्षण इजरायल की एक कंपनी के साथ मिल कर किया गया था।

इस परीक्षण की सफलता के बाद रेलवे ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल ठंडी सीजन में उत्तर भारत की तकरीबन 100 गाड़ियों पर इस सिस्टम को लगाया जाएगा और कोहरे के बीच भी यात्री समय से अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच सकेंगे।

रेलवे बोर्ड के मेंबर मैकेनिकल हेमंत कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि हम त्रिनेत्र के परीक्षण से संतुष्ट हैं और उम्मीद है कि इस साल इस सिस्टम का प्रयोग कोहरे में गाड़ियों की आवाजाही में किया जाएगा। कोहरे के आर-पार देखने के लिए रेल मंत्रालय ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट यानी ईओआई का आमंत्रण किया है।

अब ये आने वाला समय बताएगा कि रेलवे को इससे कितना फायदा होगा लेकिन सुरेश प्रभु का देरी से चलने वाली ट्रेनों पर नजर रखना एक सराहनीय पहल हो सकती है।

Related posts

कश्मीरी नागरिकों की सहायता के लिए आया ‘मददगार’, 24 घंटे रहेगा तैनात!

Namita
8 years ago

3 घंटे तक बंद रहेगी ‘भारतीय रेलवे’ की ये सेवा

Kumar
9 years ago

एलफिंस्टन हादसा: कयासों में दबीं 22 जिंदगियां!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version