दिल्ली: राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास, तीन तलाक पर विपक्ष को बड़ा झटका, मुस्लिम महिलाओं को कुरीति से मुक्ति, विपक्ष में 84 वोट, पक्ष में 99 वोट पड़े, विपक्ष के कई सांसदों ने नहीं डाला वोट, सदियों की कुरीति तीन तलाक का अंत, तीन तलाक पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं को तोहफा।

  • कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश किया.
  • जिसके बाद इस बिल पर चर्चा जारी है.
  • नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, AIADMK, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी ने बिल का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया है.
  • मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक राज्यसभा में पेश करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि तीन तलाक निषेध विधेयक मानवता, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने वाला है.
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक से जुड़े कानून को राजनीति के चश्मे या वोटबैंक की राजनीति से नहीं देखा जाना चाहिये.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें