कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन महिलाओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने न्याय के लिए तीन तलाक की ये लड़ाई लड़ी। बता दें कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक़ पर फैसला सुनाते हुए मामले पर 6 महीने की रोक लगा दी है। कोर्ट में पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट किया।
  • कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।
  • राहुल ने कहा कि जिन्होंने न्याय के लिए ये लड़ाई लड़ी, मैं उन महिलाओं को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें… जानें तीन तलाक पर दिग्‍गजों ने क्‍या कहा…

सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
  • उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।
  • साथ ही उन्होंने इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं के हित में बताया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है और महिला सशक्तीकरण के लिए एक मजबूत कदम है।

मील का पत्‍थर यह फैसला :

  • वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मील का पत्‍थर है।
  • इस संबंध में सरकार को अब कड़ा कानून बनाकर मुस्‍लिम महिलाओं को संपूर्ण न्‍याय देना चाहिए।

ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड :

  • सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पालन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें… 5 धर्मों के 5 जज, जिन्होंनेे तीन तलाक पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें