देश में बसने वाले मुस्लिम समुदाय के नियम ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई का आज साँतवा दिन है. इस मामले पर चल रही सुनवाई के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी है. साथ ही वकीलों द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा गया है. जिसके बाद आज की सुनवाई के दौरान AIMPLB ने अपना पक्ष रखते हुए दलील पेश की है.
कपिल सिब्बल हैं AIMPLB की ओर से वकील :
- ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसका आज साँतवा दिन है.
- बता दें कि इस सुनवाई के दौरान आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपना पक्ष रखा है.
- गौरतलब है कि इस बोर्ड की तरफ से वकील कपिल सिब्बल हैं जो अपना पक्ष रख रहे हैं.
- बीते दिन की सुनवाई में भी कपिल सिब्बल द्वारा अपना पक्ष रखा गया था.
- साथ ही कहा गया था कि यह सभ्यता और नियम करीब 1400 साल पुराने हैं.
- धर्म से जुड़े इस तरह के नियमों में क़ानून को हस्तक्षेप करना नहीं चाहिए.
- इस दौरान अपना पक्ष रखते हुए दोनों तरफ के पक्षों के बीच थोड़ी गहमागहमी हो गयी थी.
- जिसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई का साँतवा दिन है और सुनवाई चल रही है.
- बता दें कि जमात-ऐ-उलेमा-ऐ-हिन्द की ओर से वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन भी मौजूद हैं.
- जिसके बाद उन्होंने इस सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखते हुए दलील पेश की है.
- इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा AIMPLB से पूछा गया है कि क्या क़ाज़ी इस बोर्ड के नियमों का सही तरह से पालन करते हैं?
- इसके अलावा कोर्ट द्वारा कपिल सिब्बल से भी यह सवाल किया गया है कि क्या मुस्लिम महिला को तुरंत तलाक को ना मानने का अधिकार दिया जा सकता है.
- जिसके बाद इस मामले पर सुनवाई जारी है और आज के दिन कई अहम मुद्दे तय किये जाने हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#7th day
#AIMPLB
#AIMPLB's lawyer
#AIMPLB's lawyers Yousuf Muchala
#day 7
#hearing
#Jamaat e Ulema e Hind
#kapil sibbal
#sc on triple talaq
#Senior Lawyer Raju Ramchandran
#triple talaq
#triple talaq hearing
#Yousuf Muchala
#जमात-ऐ-उलेमा-ऐ-हिन्द
#ट्रिपल तलाक
#मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
#वकील कपिल सिब्बल
#वकील राजू रामचंद्रन
#साँतवा दिन
#सुनवाई