देश के उच्चतम न्यायालय में देश के एक चर्चित मामले यानी ट्रिपल तलाक पर सुनवाई की जा रही है. इस मामले के तहत कोर्ट द्वारा लगभग हर दिन इस मामले पर सुनवाई की जा रही है. जिसके बाद आज कोर्ट द्वारा एक बात साफ़ कर दी गयी है कि समय की कमी के चलते कोर्ट में केवल ट्रिपल तलाक के मामले पर सुनवाई की जायेगी. साथ ही निकाह-हलाला मामले पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं करेगा.

AG मुकुल रोहतगी द्वारा उठाया गया था निकाह-हलाला का मुद्दा :

  • तीन तलाक पर चल रही सुनवाई के दौरान आज की कोर्ट की कार्यवाई में AG मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को तीन तलाक के मुद्दे के साथ ही निकाह-हलाला और कई शादियों के मुद्दे पर भी गौर करना चाहिए.
  • जिसपर कोर्ट द्वारा जवाब देते हुए कहा गया है कि फिलहाल कोर्ट के पास इतना समय नहीं है.
  • फिलहाल के लिए कोर्ट केवल तीन तलाक के मामले पर सुनवाई कर रहा है,
  • जिसके बाद आने वाले समय में सोचा जाएगा कि इन मामलों पर सुनवाई होगी या नहीं.
  • गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले भी यह साफ़ किया गया था कि फिलहाल वे केवल तीन तलाक के मामले पर सुनवाई करेगा.
  • जिसके बाद अब कोर्ट द्वारा एक बार फिर अपनी मंशा साफ़ करते हुए कहा गया है कि कोर्ट निकाह-हलाला मामले के बारे में बाद में विचार करेगा.
  • बता दें कि तीन तलाक के मामले को सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की एक पीठ द्वारा सुना जा रहा है.
  • न्यायाधीशों की इस पीठ में खुद चीफ जस्टिस केहर भी शामिल हैं जो इस मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें