देश भर में तीन तलाक का मुद्दा काफी तूल पकडे हुए है जिसे देखते हुए देश के उच्चतम न्यायालय में इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की गयी है. बता दें कि इस मामले में अब कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख चुका है जिसके बाद यह देखना है कि इसपर फैसला कब सुनाया जाता है. इसी बीच उत्तराखंड में तीन तलाक से पीड़ित एक मुस्लिम महिला द्वारा एक धमकी डी गयी है. इस धमकी के अनुसार न्याय ना मिलने पर वह या तो हिंदू धर्म अपना लेगी नहीं तो आत्महत्या कर लेगी.

शादी के चार साल बाद दे दिया था तलाक :

  • उत्तराखंड के उद्धम सिंह नगर में रहने वाली शमीम जहान तीन तलाक की प्रथा से पीड़ित महिला हैं.
  • शमीम की शादी आज से 12 साल पहले हुई थी परंतु कुछ कारणों के चलते उनके पति द्वारा उन्हें तलाक दे दिया गया.
  • जिसके बाद से ही वे दर-दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें न्याय दिया जाए.
  • बता दें कि शमीम की एक बेटी भी है जो बहुत छोटी है और वे किसी तरह से अपना गुज़र-बसर कर रहीं हैं.
  • शमीम के अनुसार उनके पति द्वारा उन्हें तलाक दे दिया गया था जिसके बाद अपने घर के बड़ों के कहने पर उनका हलाला हुआ.
  • जिसके 40 दिन पूरे होने के बाद वे अपने पति के पास लौटी तो उनके पति द्वारा उन्हें मारा-पीटा गया.
  • इस हिंसा के विरोध में उन्होंने पास ही के पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
  • जिसके बाद उनके पति द्वारा उस पुलिस स्टेशन में आकर ही उन्हें एक बार फिर तलाक दे दिया गया.
  • जिसके बाद से ही वे न्याय की मांग कर रही हैं और सरकार और प्रशासन को उन्होंने धमकी दी है.
  • उनकी इस धमकी के अनुसार वे न्याय ना मिलने पर या तो हिंदू धर्म में परिवर्तित हो जायेगी.
  • या फिर वे इस तरह की स्थिति को देखते हुए उनके पास आत्मदाह करने के अलावा और कोई उपाय नहीं होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें