अमेरिका में चल रहे राष्टपति चुनाव का सीधा असर भारतीय शेयर मार्किट में देखने को मिला जो बुधवार को गिरावट के साथ खुला.ओपिनियन पोल की दौड़ में पहली बार ट्रम्प निकले हिलेरी से आगे.

  • रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से आगे आँका गया है.
  • अमेरिकन शेयर मार्किट पर भी इस पोल का सीधा असर पड़ा है पूरे एशिया मार्किट इस नतीजे के असर से ग्रस्त नज़र आ रहा है.
  • मंगलवार को कई सूचकांक लाल निशान पर पहुंचकर बंद हुए.

जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, ऑस्ट्रेलिया भारतीय शेयर मार्किट गिरा

  • पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव शेयर मार्किट पर असर डालता दिख रहा है.
  • एबीसी न्यूज/वॉशिंगटन पोस्ट के साझा सर्वे में ट्रम्प हिलेरी से एक प्रतिशत से आगे दिखे हैं.
  • विशेषज्ञों की मानें तो हिलेरी क्लिंटन पर लगे आरोप इस तरह का नतीजा ला रहे हैं.

हिलेरी क्लिंटन का ईमेल हुआ था लीक

  • इस संधर्भ में हिलेरी की भूमिका की अहम जांच ज़रूरी है.
  • चुनाव को केवल 6 दिन बचे हैं और इस तरह के नतीजे बड़ा उलटफेर ला सकती हैं .

डोनाल्ड ट्रम्प को मन जा रहा है बड़ा खतरा

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका के ट्रेड डील्स की पुनर्समीक्षा करने और इमीग्रेंट मुद्दे पर विवादित बयान देने के आरोप में.
  • बाजार में ट्रम्प की मजबूती को खतरे की घंटी करार दिया है.
  • कम्पनियों और शेयर मार्किट को ट्रम्प के आने से भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है.

बुधवार को रहा शेयर मार्किट में गिरावट का दिन

  • ऑस्ट्रेलियाई शेयर मार्केट एएसएक्स 200 लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ खुला.
  • जापान का निक्केई 225 पर भी दिन का कारोबार 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ शुरू हुआ.
  • दक्षिण कोरिया के कोस्पी की शुरुआत में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें