रेप के मामले में मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला समेत पंजाब-हरियाणा में हिंसा भड़क चुकी है.पंचकूला में बेहद खराब होते माहौल के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड में हाईअलर्ट घोषित कर दिया. इस हिंसा में अबतक 31 लोगों की जान गई है, जबकि 200 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं.
दो आश्रम हुए सील:
- जिला प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम के दो आश्रम सील कर दिया हैं.
- कई जगह सेना ने फ्लैग मार्च किया है.
- वहीँ सरकार की लापरवाही बदस्तूर जारी है.
- हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी डेरा सच्चा सौदा की सम्पति सील करने से खट्टर सरकार कतरा रही है.
- सरकार का कहना है कि मुआवजा सरकार दे देगी.
- इस प्रकार राम रहीम और खट्टर सरकार का ‘प्रेम’ हरियाणा के जलते रहने के बाद भी बरक़रार है.
31 की गई जान, 200 से अधिक घायल:
- अब तक इस हिंसा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
- 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
- पंजाब के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
- जबकि कल शुरू हुई हिंसा में मीडियाकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया
- पंचकुला में 100 से अधिक वाहन आग के हवाले कर दिए गए हैं.
रेलवे स्टेशन को लगाई आग:
- रेप केस के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार दिये गये.
- पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया.
- अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी.
- इस फैसले के आते ही डेरा प्रमुख के समर्थकों ने पंजाब-हरियाणा में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.
- ख़बरों के मुताबिक़, राम रहीम ने समर्थकों ने पंजाब में दो रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया.
- पंजाब के बल्लुआणा और मलोट रेलवे स्टेशन में समर्थकों ने आग लगाई.
- इसके अलावा डेरा समर्थकों ने भटिंडा में पेट्रोल पम्प को आग लगाई.
घर में दुबक कर बैठे लोग:
- पंचकुला में गुरमीत राम रहीम के दो लाख से अधिक अनुयायी जुटे हुए हैं.
- कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद के लिए सेना बुलाई गई.
- सेना के प्रयासों के बावजूद स्थान को खाली नहीं कर रहे थे.
- पंचकुला के एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘हम अपने घरों में दुबके हुए हैं, बाहर नहीं निकल रहे हैं।’
- आगे बताया कि बीते तीन दिनों से हजारों की संख्या में डेरा के अनुयायी इकट्ठा थे.
- स्थानीय निवासी ने कहा कि घर में दूध और अन्य जरूरी सामान की किल्लत है.
- हिंसा की घटनाओं के बाद हरियाणा के कई जिलों में सरकारी सम्पति का भारी नुकसान हुआ.
राम रहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी:
- राम रहीम ने फैसले के बाद जमकर उत्पात मचाया.
- पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुँचाया गया.
- इस दौरान दो न्यूज़ चैनल के ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया.
- डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने पथराव भी किया.
- जिस दौरान कई न्यूज़ चैनल के कैमरापर्सन और रिपोर्टर को गंभीर चोटें आयीं.
NCR में धारा 144 :
- गाजियाबाद के लोनी में कई वाहनों को आग लगा दी गई.
- वहीँ हरियाणा के बाद अब बाबा राम रहीम के समर्थकों का तांडव दिल्ली तक आ पहुंचा.
- दिल्ली में भी राम रहीम के समर्थकों का उत्पात दिखाई दे रहा था.
- आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों को जला दिया गया.
- दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की थी.
- अब इस हिंसा को रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
- दिल्ली से गुड़गाँव के बीच बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
- फरीदाबाद में भी बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
- वहीँ धारा 144 भी लगा दी गई है.
खट्टर सरकार लाचार:
- सीएम मनोहर लाल खट्टर पूरे मामले में लाचार दिखाई दे रहे हैं.
- फ़ोर्स की मौजूदगी भी बाबा राम रहीम के समर्थकों को नहीं रोक पा रही है.
- जगह-जगह आगजनी के बाद भी मनोहर लाल खट्टर महज शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे.
- हरियाणा जाट आन्दोलन के बाद फिर से जल उठा है और इसके लिए सरकार बहुत हद तक जिम्मेदार है.
- खट्टर सरकार का कहना है कि उन्होंने हिंसा रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ हिंसक हो गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.