भारत जहां 68वें गणतन्त्र दिवस के जश्न में डूबने को तैयार हो रहा था.वहीँ दूसरी ओर असम और नगालैंड सीमा पर करीब आधा दर्जन धमाकों ने असम में दहशत का माहौल बना दिया.इन धमाकों में किसी के हताहत होने खबर नहीं है. उल्फा उग्रवादियों द्वारा ये धमाके कराने की आशंका जताई जा रही है.

ऊपरी असम के चरायदेवो और पानिजान में हुए धमाके

  • पानिजान स्थित पेट्रोल पंप और चरायदेवो में दो जगहों पर धमाके हुए.
  • उल्फा द्वारा पहले ही दे दी गयी थी चेतावनी.
  • डिब्रूगढ़ के जालाननगर टी गार्डेन में भी एक धमाका हुआ.
  • देर रात असम सीमा पर तेज़ गोलीबारी की आवाजें सुनी गयी थीं.

सभी धमाके कम तीव्रता वाले

  • नाजिरा इलाके की बिहुबोर से दो धमाकों हुए.
  • सारे धमाके कम तीव्रता वाले थे.किसी के मारे जाने या नुकसान की अभी तक कोई पुष्टि नहीं है.
  • आज गणतन्त्र दिवस के मौके पर समूचे भारत में कड़ी सुरक्षा की गयी है.
  • सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहले ही आगाह कर दिया गया था.
  • आतंकी आज किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं.
  • खासकर भारत से जुडी सीमाओं पर काफी चौकसी बरती जा रही है.
  • असम स्थित सारे इलाकों में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया.
  • जहां धमाके हुए उस जगह को सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें