पाकिस्तान के करांची से गायब हुए दो मौलवियों का पता चल गया है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के अस्सी वर्षीय सयेद आसिफ निजामी और अन्य दो का पता लागाया जा चुका है.

सोमवार को पहुंचेंगें दिल्ली

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया उन्होंने सयेद आसिफ से बात की.
  • वो सब वहां खैरियत से हैं और सोमवार को वापस दिल्ली आयेंगें.
  • इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने भारत को दोनों के बारे में
  • जानकारी देते हुए कहा कि दोनों का पता लगा लिया गया है.
  • दोनों को करांची में पाया गया है.

सरताज अज़ीज़ से की बात

  • इस बात पर मुहर तब लगी जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी
  • प्रधानमन्त्री के एडवाइजर सरताज अज़ीज़ से बात कर जानकारी मांगी.
  • सरताज अज़ीज़ इस समय लन्दन में हैं.
  • लेकिन इस मामले पर नजर बनाये रखे थे.
  • सयेद आसिफ और उनका भतीजा शनिवार शाम करांची पहुंचे थे.
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कराची, पाकिस्तान में लापता हुए दिल्ली के
  • हज़रत निजामुद्दीन दरगाह से मुस्लिम मौलवियों के बारे में एक रिपोर्ट मांगी थी.
  • आसिफ निजामी (82) और नाजीम अली निजामी (66), बाबा फरीद की दरगाह की
  • तीर्थ यात्रा पर लाहौर गए थे तबसे वो लापता थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें