बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने की चेतावनी दी है. जिसके तहत आगामी 28 फरवरी यानि मंगलवार को बैंकों के काम ठप रहने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि बैंक कर्मियों ने अपनी हड़ताल की चेतावनी यूनियन फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन(UFBU) की अगुवाई में दी है.

ग्राहकों को किया गया है सूचित :

  • यूनियन फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन की अगुवाई में बैंक कर्मियों ने अपनी हड़ताल की घोषणा की है.
  • जिसके बाद मंगलवार को बैंकों के काम ठप रहने की आशंका जताई जा रही है.
  • हालाँकि बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को इस मामले में सूचित कर दिया गया है.
  • बता दें कि इस हड़ताल में मुख्यत SBI, PNB व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ अन्य बैंक भी शामिल होंगे.
  • आपको बता दें कि ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक इस हड़ताल की श्रेणी से दूर रहेंगे.
  • साथ ही इन बैंकों में काम काज सामान्य रूप से चालू रहेगा.
  • बता दें कि यहाँ पर सर चेक समाशोधन का काम प्रभावित हो सकता है.
  • इसके अलावा इस हड़ताल में नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स तथा नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स भाग नहीं लेंगे.
  • ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार गत 21 फरवरी को मुख्या श्रम आयुक्त के यहाँ सुलह की वार्ता विफल रही थी.
  • जिसके बाद इंडियन बैंक एसोसिएशन ने मांगों पर अपनी सहमती नहीं जताई थी.
  • जिसके बाद इन मामले में कोई समाधान ना निकल पाने के कारण बैक कर्मचारी हड़ताल करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें