मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल में गठित एक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें… सावधान भारत में 279 कॉलेज और 23 यूनिवर्सिटी फर्जी, यूजीसी ने जारी की लिस्ट!

यूजीसी के अध्यक्ष बनें प्रो. कुठियाला :

  • प्रो. कुठियाला को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल में गठित एक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • यह समिति दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए विचार करेगी।
  • विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को एक विज्ञप्ति जारी किया गया।
  • विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रो. कुठियाला की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति IIMC को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के प्रस्ताव का अध्ययन करेगी।
  • उसके बाद यूजीसी को अपनी अनुशंसा सौंपेगी।

यह भी पढ़ें… NEET परीक्षा में केवल तीन बार बैठ सकेंगें अभ्यर्थी,यूजीसी द्वारा लिया गया फैसला!

 

प्रो. कुठियाला हुए डी.लिट की उपाधि से सम्मानित :

  • उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2017 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में 16वां दीक्षांत समारोह हुआ।
  • जिसमें प्रो. कुठियाला को 16वें दीक्षांत समारोह में डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें… यूजीसी नेट परीक्षा में पहली बार लाये गए योगा विषय को 4500 परीक्षार्थियों ने चुना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें