आख़िरकार मारा गया पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड: सेना

जम्मू कश्मीर:  प्रेस कांफ्रेस में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने आज किया खुलासा की आखिरकार पुलवामा आतंकी हमले के साजिस रचने वाले कामरान व मुद्द्सिर मारे जा चुके है। पुलवामा आतंकी हमले से लेकर आज तक 18 आतंकी मारे जा चुके है। इन 18 आतंकियों में से 14 आतंकी जैश के थे। पुलवामा आतंकी हमले में अब तक पिछले 70 दिनों में 44 आतंकी मारे जा चुके है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया।  जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मुदस्सर अहमद खान उर्फ मुहम्मद भाई का दिमाग था।

  • इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
  • अभी तक जांच एजेंसी को जो सुबूत मिले हैं।
  • उसके आधार पर कहा जा रहा है कि मुदस्सर ग्रेजुएट है और वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।
  • इसी मुदस्सर अहमद खान ने गाड़ी का प्रबंध कर उसमें बारूद फिट किया था।
  • मीर मोहल्ला त्राल के रहने वाले मुदस्सर ने वर्ष 2017 में जैश के ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम करना शुरू किया था।
  • बाद में उसे नूर त्राली ने जैश-ए-मुहम्मद में शामिल करवा दिया था।

त्राली ने ही कश्मीर में जैश के संगठन को फिर से किया था खड़ा

त्राली ने ही कश्मीर में जैश के संगठन को फिर से खड़ा किया था। दिसंबर 2017 में नूर त्राली को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद मुदस्सर 14 जनवरी 2018 को अपने घर से गायब हो गया और आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हो गया। सीआरपीएफ की गाड़ी पर आत्मघाती हमला करने वाला आदिल अहमद डार लगातार मुदस्सर खान के संपर्क में था।
मुदस्सर ने ग्रेजुएशन करने के बाद आइटीआइ से एक साल का इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा किया था। उस पर जम्मू के सुंजवा में फरवरी 2018 में सेना के कैंप पर हुए हमले में शामिल होने का भी आरोप है।

  • इस हमले में सुरक्षाबलों के छह जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।
  • जनवरी 2018 में लेथपोरा पुलवामा में हुए हमले में भी मुदस्सर के शामिल होने का संदेह था।
  • इस हमले में भी सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी जो पुलवामा हमले की जांच कर रही है, उसने 27 फरवरी को मुदस्सर के घर की तलाशी ली थी।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें