[nextpage title=”2 YRS” ]

कहते हैं कि काबिलियत उम्र की मोहताज नही होती है. और बात जब भारत में हुनर और काबिलियत की हो तो बिल्कुल भी हैरानी नहीं होती है. पूरी दुनिया भारत की काबिलियत का लोहा मान चुकी है. गूगल माइक्रोसॉफ्ट नोकिया जैसे कम्पनियों में भारतीय शीर्ष पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में छोटे-छोटे बच्चे भी कम ज्ञान नहीं रखते हैं. ऐसे कई बच्चे मिलेंगे आपको जो उम्र के लिहाज से कहीं ज्यादा परिपक्व हैं.

ऐसे ही हैदराबाद के दो साल की बच्ची के ज्ञान और काबिलियत देखकर वहां के लोग हैरान हो गए थे. पूत के पाँव पालने में मुहावरे को सिद्ध करती दो साल की एक बच्ची जिसका दिमाग ऐसा है जो निश्चित ही आपको  हैरत में डाल देगा.

मिलिए इस विलक्षण प्रतिभा के धनी बालिका से:

[/nextpage]

[nextpage title=”2 YRS” ]

https://www.youtube.com/watch?v=-b_DYpbxz3Y&feature=youtu.be

जी हाँ हैदराबाद की रहने वाली मात्र दो साल की यह विलक्षण बच्ची को अभी से इतना ज्ञान रखती है जो इससे कई साल बड़े बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान पढ़ते हैं इस विलक्षण बुद्दी वाली बच्ची को देश के हर राज्य की राजधानी से लेकर हर बीमारी का नाम पता है यही नहीं इस बच्ची को देश के महान नायको द्वारा दिए गये नारे भी पता है अपनी उम्र से अलग इस बच्ची की विलक्षणता देख बड़े-बड़े भी हैरान हो रहे हैं क्योकि इसे ऐसी चीज़े पता हैं जो बड़े-बड़ों को पता नहीं होंगी!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें