सरकार ने हवाई सम्पर्क की नयी योजना ‘उड़ान’ (UDAN) को लांच किया है. उड़ान के जरिए सरकार की कोशिश गैर सेवा या कम सेवा वाले हवाई अड्डों के बीच उड़ान की सुविधा मुहैया कराना है.

पहली उड़ान एक जनवरी 2017 से-

  • मोदी सरकार की छोटे शहरों को हवाई सफर के मानचित्र में जोड़ने की योजना को आज से लागू कर दिया गया.
  • इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (टैक्स सहित) होगी.
  • एक घंटे का हवाई सफर कराने वाली पहली उड़ान एक जनवरी 2017 से शुरू होगी.
  • केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस योजना की शुरुआत की.
  • यह अपनी तरह की विश्व में पहली योजना होगी.
  • सरकार ने इसी वर्ष जुलाई में इस योजना मसौदा पेश किया था.
  • नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने कहा कि शुल्क से संबंधित नियमों को दो दिनों के भीतर सरकारी राजपत्र में प्रकाशित कर दिया जाएगा.
  • इस संबंध में आदेश पत्र को महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.

उड़ान की विशेषताएं-

  • विमान में कम से कम 9 सीटें और अधिकतम 40 सीटें हो सकती हैं।
  • विमान की 50 फीसद सीटें ‘उडान’ किराये के तहत रिजर्व होंगी जिसका किराया 2500 रुपये होगा.
  • बाकी 50 फीसद सीटें बाजार आधारित मूल्य के अनुसार होंगी.
  • इस समय देश में 394 विमान सेवाओं से वंचित एयरपोर्ट हैं.
  • वहीं 16 एयरपोर्ट ऐसे हैं जहां सेवाएं कम हैं.
  • इसका घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इंडिया टूर का शेड्यूल अनाउंस

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें