केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से होने देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार दोनों सदनों में सभी मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत के लिए तैयार है।

सरकार विपक्ष के साथ बातचीत को तैयार-

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक हुई।
  • बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि संसद के दोनों सदनों में सुचारु रूप से कामकाज होगा।
  • बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे।
  • भाजपा नेता ने कहा कि मैं विपक्षी दलों से दोनों सदनों में सकारात्मक बहस होने देने का आग्रह करता हूं।
  • उन्होंने आगे कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर बहस और चर्चा के लिए तैयार है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा-

  • लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने खूब हंगामा किया।
  • विपक्ष ने भीड़ द्वारा हिंसा, दलितों पर अत्याचार, किसानों की आत्महत्या जैसे कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया।
  • जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

मायावती ने दिया इस्तीफ़ा-

  • बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद मायावती ने मंगलवार 18 जुलाई को अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया
  • बसपा नेता का आरोप है कि मानसून सत्र की राज्यसभा सदन की कार्यवाही में उन्हें बोलने नहीं दिया गया
  • उन्हें बोलने नहीं दिए जाने की बात कहकर सदन से वॉक आउट किया था।
  • संसद की कार्यवाही खत्म होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।
  • राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया।

लालू ने किया माया का समर्थन-

  • राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है, राजद मायावती के साथ है।
  • लालू ने मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को स्वभाविक और सही कहा
  • मायावती का समर्थन में उतरे लालू यादव ने कहा कि मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।
  • बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि भाजपा अहंकार में डूबी है, दलितों की आवाज दबाई जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें