मंगलवार की शाम को BSF ने 14 पाक चौकियों को ध्वस्त कर दिया था. इसके पहले पाकिस्तान द्वारा फायरिंग में सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया था. भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके 14 पोस्ट को नेस्तनाबूद कर दिया.

इस मुद्दे पर बात करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को भारतीयों की जान लेने की कीमत चुकानी होगी. 14 पोस्ट का तबाह होना एक कड़ा सन्देश है कि अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया जायेगा.

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर फायरिंग में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8 पर पहुंची!

एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में वित्त मंत्री ने कहा कि-

  • पाकिस्तान आतंकवाद के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल कर रहा है.
  • लेकिन भारत अब पाकिस्तान के दोहरे चरित्र के झांसे में नही आएगा.
  • पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा.
  • भारतीयों की जान लेने की भारी कीमत चुकानी होगी पाक को.
  • उन्होंने कहा कि पाक ने पहले भी आतंकी हमले करवाए हैं.
  • भारत के पास पर्याप्त सबूत हैं लेकिन पाक लगातार मानने से इंकार करता रहा है.
  • हम लोग अब शांत नहीं बैठेंगे.
  • पाकिस्तान की हर गुस्ताखी की सजा उनको दी जाएगी.
  • पाकिस्तान को ये समझना होगा कि अब समय बदल गया है.
  • ये पाक के लिए कड़ा सन्देश है कि या तो सुधर जाये या गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें