देश में कई ऐसे संगठन हैं, जो गरीबों और बेसहारों की मदद के लिए बिना किसी फायदे के दिन-रात काम कर रहें हैं। उन्हीं में एक है UYMI (यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया), जो कि एक गैर राजनीतिक और गैर लाभकारी संगठन है। ये कुछ युवाओं की एक टीम है, जो समाज को जीने का एक बेहतर रास्ता दिखा रहे हैं।

Facebook page of UYMI

यूवाईएमआई को जानकारी मिली कि बैजनाथ की सड़कों पर एक घायल बूढ़ा आदमी कई दिनों से दिनों से भीख मांग रहा है, जिसकी हालत इतनी बुरी है कि वो हिल भी नहीं पा रहा है। अगर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया तो वह जल्द ही मर जाएगा।

वृद्ध आदमी की मदद को पहुँचीं यूवाईएमआई की टीम:UYMI

UYMI

UYMI UYMI UYMI

वृद्ध आदमी ने उन्हें बताया कि वे नेपाल का रहने वाले हैं। उनका परिवार उन्हें यहाँ अकेले छोड़ गया है, क्योंकि उनके बच्चे अब उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहते।

यूवाईएमआई की टीम ने उस वृद्ध के बालों को साफ किया, नहलाया, नए कपड़े पहनाये और खाना खिलाया।

UYMI

UYMI UYMI UYMI

टीम ने वृद्ध को एक अस्पताल में भर्ती कराया है, ताकि उसका उचित उपचार हो सके।

अब टीम ने संबंधित अधिकारियों से बात करने का फैसला किया है ताकि उन्हें किसी वृद्धाश्रम में भेजा जा सके और वे अपना जीवन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत कर सके।

UYMI

यूवाईएमआई द्वारा किया गया यह काम वाकई सराहनीय है। समाज में आज बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने बूढ़े माता-पिता को अपने साथ नहीं रखना चाहते। वहां ऐसे संगठन लोग के बीच एक मिसाल के रूप में उभर रहे हैं। ये संगठन लोगों को मानवता का असली अर्थ सिखा रहे हैं। लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए, जिससे कि समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सके।

Facebook page of UYMI

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें