दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में लगे कथित नारे के बाद भड़की हिंसा का ज्वार धीरे-धीरे शांत हो रहा है। ऐसे में अल्पसंख्यक मोर्चा की यूपी बीजेपी अध्यक्ष रूमाना सिद्दकी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मिलने वाले सब्सिडी के खिलाफ खोला नया मोर्चा। उन्होंने सोशल साइट ट्वीटर पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं टैक्स तभी जमा करूँगी जब JNU की सब्सिड़ी सरकार बंद करेगी। साथ ही जेएनयू के विद्यार्थियों को देशद्रोही करार देते हुए उनका हुक्का पानी बंद करने की बात कही।

सब्सिडी के खिलाफ खोला मोर्चा:

  • अल्पसंख्यक मोर्चा की यूपी बीजेपी अध्यक्ष रूमाना सिद्दकी ने जेएनयू की सब्सिडी के खिलाफ खोला मोर्चा।
  • रूमाना सिद्दकी ने कहा कि ‘मैं टैक्स तभी जमा करूँगी जब JNU की सब्सिड़ी सरकार बंद करेगी’।
  • साथ ही रूमाना सिद्दकी ने कहा कि ‘आइए हम सब मिल के इन देशद्रोहियों का हुक्का पानी बंद करें’।

समाजवादी पार्टी के मंत्री पर साधा निशाना:

  • रूमाना सिद्दकी ने जेएनयू के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना।
  • सिद्दकी ने समाजवादी सरकार के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर किया कटाक्ष।
  • रूमाना सिद्दकी ने ट्वीटर पर पूछा ‘गायत्री तुम कहां चले गए, खनन के किस खदान में छुप गए’?
  • आगे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर वार करते हुे कहा कि ‘पुलिस कितनी परेशान है, वापस आ जाओ, परदेस मत जाना’।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें