ओबामा के वीटो को किया रद्द ,  9/11 हमले के लिए अब सऊदी अरब पर चल सकेगा केस

सऊदी अरब के लिए बड़ा झटका-

  • अमेरिका राष्ट्रपति के एक वीटो को वहीँ की संसद ने रद्द कर दिया है.
  • इसका असर यह होगा कि 9/11 घटना के विक्टिम अब सऊदी अरब पर केस चला सकेंगे.
  • जस्टिस अगेंस्ट स्पॉंसर्स ऑफ टेरोरिज्म एक्ट (जेएएसटीए) को इससे पहले ओबामा ने अपने वीटो अधिकार से खारिज कर दिया था.
  • अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में ओबामा के फैसलें के खिलाफ वोटिंग की गई.
  • उच्च सदन में 97-1 जबकि दूसरे सदन में दो तिहाई लोगों ने ओबामा के वीटो के खिलाफ वोटिंग की.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9/11 आतंकियों के मदद करने के आरोप सऊदी अरब पर लगे थे.

यह भी पढ़ें: सार्क के बाद अब मोस्ट फेवर्ड नेशन के मुद्दे पर लग सकता है पाक को झटका!

 अमेरिका पर भी होगा दबाव-

  • कई देश अपने यहां की घटनाओं के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहरा सकते है.
  • 9/11 हमलों के पीड़ितों के परिजनों का कहना है की उन्हें 15 साल बाद भी न्याय नही मिला है.
  • इसीलिए अमेरिकी नेताओं ने जेएएसटीए बिल को खारिज करने से इनकार कर दिया है.
  • कई अमेरिकी नेताओं का मानना है कि बिल में कई कमियां है.
  • इससे अमेरिका को भी मुश्किल हो सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें