प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक प्रभावशाली वक्ता माना जाता है। इसका ताजा उदाहरण ये है कि 4 अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी हाउस स्पीकर पॉल रायन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण करवाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7-8 जून को अमेरिका के दौरे पर होंगे।
संसद के संयुक्त सत्र के सामने भाषण:
- 4 अमेरिकी सांसदों, ईडी रॉयस (चेयरमैन ऑफ द हाउस कमिटी ऑफ फॉरेन अफेयर्स), रैंकिंग मेंबर इलियट ऐंजल, जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने अमेरिकी हाउस स्पीकर से संसद के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण कराने का आग्रह किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7-8 जून को अमेरिका के दौरे पर होंगे।
- सांसदों ने अपने पत्र में लिखा कि, भारत के साथ रक्षा, मानवता, आपदा राहत, अन्तरिक्ष सहयोग, कंजर्वेशन और इनोवेशन को देखते हुए प्रधानमंत्री को आमने सामने सुनने का सही मौका है।
- पत्र में ये भी लिखा गया कि, भारत के साथ आपसी सहयोग को द्विपक्षीय सहयोग मिल रहा है, ऐसे में मोदी के भाषण से कांग्रेस को मोदी की वैश्विक साझेदारी के प्रति अपना समर्थन जताने का मौका मिलेगा।
- पत्र के तर्क के अनुसार, भारत और अमेरिका के संबंध साझा मूल्यों के प्रति निष्ठा दिखाते हैं, जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था, कानून का शासन और धार्मिक विविधता इसके कुछ पहलु हैं।
- उसमे यह भी लिखा गया है कि, भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी इस सदी की सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होने वाली है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार