उत्तराखण्ड में टिहरी के घनसाली में शनिवार को बादल फटने से एक लड़के की मौत हो गई। इससे पहले 2013 में यह राज्य बादल फटने से हुई त्रासदी का ग्वाह रहा है। बादल फटने से कई सड़कें टूट कर बह गई लाखों की फसल और संपत्ति का नुकसान हुआ है।
  • बादल फटने से कोठियारा गांव में करीब 150 घरों में मलबा भर गया है, और करीब 100 मवेशी जानवर भी मलबे में दब गए।
  • घनसाली में बादल फटने से हाईवे की सड़क पानी में बह गयी, जिससे सैंकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
  • घनसाली से होते हुए केदारनाथ की तरफ जाने वाली सड़क 15 जगहों से टूट चुकी है, घनसाली के पास ही 20 मीटर से अधिक सड़क पानी के साथ बह गई।
  • गांवों में जल सैलाब आने से कई दोपहिया वाहन और कार भी डूब गए, वहीं बाढ़ के मलबे में अंबेडकर छात्रावास के दो तल भी दब गए।
  • राजधानी देहरादून में भी आंधी-बारिश से घरों की बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है।

एसडीएम के साथ पुलिस रवानाः 

  • घनसाली के थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बादल फटने से 15 वर्षीय विपुल की मौत हो गई, वह बादल फटने के बाद आयी बाढ़ में बह गया था।
  • वहीं प्रभारी जिलाधिकारी अहमद इकबाल ने बताया कि एसडीएम विनोद कुमार के साथ पुलिस की एक टीम को प्रभावित क्षेत्रों में रवाना किया गया है।
  • एसडीआरएफ टीम भी देर रात प्रभावित इलाकों में पहुंच चुकी है। एसडीआएफ टीम के जवान स्थित को जायजा ले रहे हैं।
  • प्रभावित इलाकों में कलेक्ट्रेट से दो ट्रक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। टेंट, खाने-पीने का अन्य जरूरी समान भेजा गया।
  • जिला और पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है आसमान की यह आफत अगर रात में आई होती तो अधिक नुकसान हो सकता था।

बार डांसर के डांस का मज़ा लूटते कांग्रेस विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो हुआ वायरल।

उत्तराखण्ड के जंगलो में लगी आग अब पहुंची हाईकोर्ट के दरवाजे, कोर्ट ने तलब किया जवाब!

राज्यसभा सांसद तरूण विजय मारपीट में घायल, सीएम हरीश रावत पहुंचे मिलने!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें