उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनके अचानक अस्पताल में भर्ती होने से पार्टी और नेताओं सभी में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होकर स्पष्ट कर दिया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

अस्पताल में भर्ती हुए सीएम :

  • मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सुबह अचानक दून अस्पताल के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया।
  • डॉक्टरों की टीम उनके चेकअप में जुटी हुई थी।
  • बाद में पता चला कि महज गर्दन के दर्द से परेशान होकर वह अस्पताल पहुंचे है।
  • डॉक्टरों ने कहा, हरीश रावत का ब्ल्ड प्रेशन बढ़ा हुआ है।
  • इसी के चलते उन्हें ये दिक्कत हुई है।

चुनाव के लिए तैयार :

  • हरीश रावत ने अस्पातल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा,
  • वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
  • उन्होंने बताया कि मुझे केवल गर्दन के दर्द से परेशानी थी।
  • फिलहाल वह उत्तराखंड राज्य के आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह स्वस्थ हैं।
  • जानकारी हो कि उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को होगा।
  • यहां पर एक ही चरण में चुनाव खत्म हो जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें