• उत्तराखण्ड में कांग्रेस के नौ बागी विधायको ने आज दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
  • कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने आज यहां उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोशियारी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गयें।
  • बागी विधायकों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सभी नौ विधायकों ने उत्तराखण्ड के हित में बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हुए हैं।
  • बागी विधायक हरक सिंह ने कहा कि हम सबने उत्तराखण्ड के हित में हरीश रावत के खिलाफ बगावत की है।
  • हरक सिंह ने कहा की हमे अपने आप पर गर्व है, कि हमने हरीश रावत के गलत कार्यों का विरोध किया।

vijay bahuguna

राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका था फैसलाः

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सहमति के बाद सभी बागी विधायकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
  • सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के बागि‍यों को भाजपा में शामि‍ल कराने का फैसला भाजपा में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहले ही हो चुका था।

स्थानीय नेताओं ने किया विरोधः

  • कांग्रेस के बागी नौ विधायको को पार्टी में शामिल करने का उत्तराखंड भाजपा के नेताओं ने विरोध भी किया था।
  • अब स्‍थानीय स्‍तर पर वि‍धानसभा चुनाव की तैयारी में लगे कईं नेताओं को अपनी सीट खोने का डर सताने लगा है।
  • उत्‍तराखंड भाजपा के कईं वरि‍ष्‍ठ नेताओं को कोर ग्रुप की बैठक में बुलाया गया था, जिससे भविष्य में भविष्य में विरोध के स्वर बुलंद न हो।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें